पानीपत: पेमेंट न होने पर ठेकेदार ने गुस्से में काटी फैंसी लाइटें, नगर निगम ने नहीं दी एक करोड़ की राशि
पानीपत नगर निगम द्वारा शहर को जग्मग बनाने के लिए शहर में फैंसी लाइट लगवाई गई थी।लेकिन फैंसी लाइटों में कुछ खामियां पाई जाने के बाद ठेकेदार की पेमेंट रोक दी गई। और उनकी जांच शुरू की गई। जिससे नाराज एक करोड रुपए की पेमेंट रुकने के बाद ठेकेदार ने देर रात्रि फैंसी लाइटों के कनेक्शन काट दिए। जिससे शहर में अंधेरा छा गया।लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।