शाहगढ़: खाद के लिए किसान सड़कों पर उतरे, नेशनल हाईवे पर लगाया जाम
Shahgarh, Sagar | Oct 28, 2025 खाद के लिए किसान सड़को पर उतरे , नेशनल हाईवे पर लगाया जाम , गोदाम प्रभारी पर कालाबाजारी करने का आरोप शाहगढ़ तहसील क्षेत्र के किसानों का भी सब्र का बांध टूट गया , खाद के लिए लगातार परेशान हो रहे छोटे छोटे किसान , आखिर मंगलवार की शाम चार बजे सड़क पर उतर आए , एवम गोदाम प्रभारी डीके रावत की तानाशाही का विरोध करने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया , किसानों का कहना है.