साईं खेड़ा: किसानों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से की मांग, कहा- फसल के दाम सही हों, समय पर खाद मिले, सम्मान निधि नहीं चाहिए
मध्य प्रदेश में जगह जगह किसान परेशान होते देखे जा रहे हैं इसी में नरसिंहपुर जिला के ग्राम पंचायत तुमडा के किसानों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्री मांग रखी है चाहेहम हमको सम्मान निधि ना दो पर किसने की फसल के सही दाम हो, टाइम पर खाद यूरिया मिले क्योंकि किसान बहुत परेशान है किसानों ने हमें जानकारीदी ।