खाचरौद: फर्नाजी मेला: अवैध वसूली करने वालों पर एफआईआर की मांग उठी
फर्नाजी मेले में अवैध वसूली का मामला सामने आया था । जिसको लेकर एफआईआर की मांग उठ रही बे।क्या मामले को दबाने में राजनैतिक दवाब प्रशासन पर। जनपद अध्यक्ष ने कहा एफआईआर करवाने के निर्देश दिए। मेला अधिकारी, जनपद अध्यक्ष व सदस्यों की उपस्थिति में पंचनामा बना था। ऐतिहासिक स्थल फर्नाजी मंदिर को बदनाम करने में लगे अवैध वसूली कर्ता।