पलासी: हाजीपुर के वैशाली के छह बच्चों की रक्सौल में होगी नि:शुल्क क्लेफ्ट सर्जरी
Palasi, Araria | Nov 15, 2025 हाजीपुर जिले के वैशाली में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत लगे जांच शिविर में क्लेफ्ट लिप (फटे होंठ) और पैलेट (फटे तालु) से पीड़ित छह बच्चे मिले। लव विथाउट रीजन फाउंडेशन के सहयोग से शनिवार की।शाम चार बजे उनकी जांच करायी गयी। जांच बाद सर्जरी कराने के लिए उन्हें शनिवार क़ो रीजंस बियॉन्ड मेडिकल यूनियन सोसाइटी, द डांकन अस्पताल, रक्सौल, इस्ट चम