काराकाट: काराकाट नगर पंचायत गोडारी में फॉगिंग मशीन बंद, मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
Karakat, Rohtas | Nov 20, 2025 काराकाट नगर पंचायत क्षेत्र में फॉगिंग और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप होने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। नगर की एकमात्र बड़ी फॉगिंग मशीन करीब डेढ़ साल से नगर कार्यालय में खराब पड़ी है, जिससे फॉगिंग कार्य बंद है। गुरुवार को 11 बजे लोगों का कहना है कि लगभग 14 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई मशीन घटिया क्वालिटी की थी, जो दो महीने में ही खराब हो गई।