अनगड़ा: रांची जिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष सिल्ली जाते समय अनगड़ा पहुंचे, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
Angara, Ranchi | Oct 12, 2025 आज रविवार को दोपहर 3:00 बजे रांची जिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष सोमनाथ मुण्डा सिल्ली जाने के क्रम में अनगड़ा पहुंचे। जहां प्रखण्ड़ अध्यक्ष एतवा उरांव से उन्होंने मुलाकात की । इस मौके पर जिला महिला अध्यक्ष मेरी तिर्की, गौरी , संजय, उपस्थित थे।