पीपरा थाना क्षेत्र के महुआवा में एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मृत महिला के शव को झाड़ी से बरामद कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। मृतिका की पहचान दीपक भगत की पत्नी रंजू कुमारी के रूप में की गई है। इस बबात थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी है। जानकारी रविवार दोपहर करीब 03 बजे मिली।