सूरतगढ़: भाजपा राज में भाजपा के पार्षद भी नाराज, 4 पूर्व पार्षद पालिका के आगे बेमियादी धरने पर बैठे, कार्य न होने से आहत
सूरतगढ़ मे नगर पालिका की कार्यप्रणाली के खिलाफ विपक्षी पार्टी के पार्षद ही नही, बल्कि अब सत्ता पक्ष के पार्षद भी विरोध मे उतर आए है। सोमवार को विभिन्न वार्डों की समस्याओं को लेकर भाजपा के 4 पूर्व पार्षद बेमियादी धरने पर बैठ गए। यह मामला शहर मे भी चर्चा का विषय बन गया। पूर्व पार्षद ने शाम को बताया कि वार्ड मे नाले,नालियां,सड़के टूटी पड़ी है। काम नहीं हो रहे