रामगढ़: रामगढ़/कोआम पंचायत के भोडाम आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन हेतु पार्वती राय का चयन हुआ
Ramgarh, Dumka | Nov 8, 2025 रामगढ़ प्रखंड की कोआम पंचायत के भोडाम गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन हेतु बीडीओ सह बालविकास परियोजना पदाधिकारी कमलेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार 2, 00 पीएम को आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें चार महिलाओं में पार्वती राय,मधु कुमारी,जया कुमारी ,मंजु कुमारी ने अपनी दावेदारी पेश किया जिसमें पार्वती राय की उच्च शैक्षणिक योग्यता पर पार्वती राय का चयन किया गया।