चिनिया: चिनियां के जंगल में 30 वर्षीय युवक का शव फांसी पर झूलता मिला, पैर में खून और शव से बदबू, हत्या या आत्महत्या?
Chinia, Garhwa | Oct 11, 2025 चिनियां थाना क्षेत्र के चिरका गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जंगल के भीतर एक 30 वर्षीय युवक का शव महुआ पेड़ पर भगवा गमछी से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान संतोष भुइयां 30 वर्ष, पिता सरिखा भुइयां निवासी चिरका गांव के रूप में की गई है। वही आज सुबह करीब 8 बजे कुछ ग्रामीण जंगल में अपने पशुओं के लिए पत्तियां तोड़ने गए, तभी उनकी नजर.