फतुहा: फतुहा पुलिस ने शिवचक गांव के पास महतमाईन नदी से जकनपुर के लापता युवक का शव बरामद किया
Fatwah, Patna | Oct 14, 2025 फतुहा पुलिस ने जक्कनपुर से लापता युवक के शव को थाना क्षेत्र के शिवचक गांव के पास बहने वाली महतमाईन से बरामद किया है। मृतक का शव पानी में अधिक समय तक रह जाने से काफी फुला हुआ है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान जक्कनपुर थाना के संजय नगर रोड नंबर 8 के निवासी सुरेंद्र प्रसाद के 36 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। मृतक परिजन पहुंच गए है।