पंचकूला: रतपुर कॉलोनी से धर्मपुर कॉलोनी तक रोड और यादविन्द्रा गार्डन पिंजोर से कालका मंदिर तक मेन रोड बनवाने की मांग
पिंजौर कालका की मेन रोड पर है उड़ती धूल मिट्टी टूटी सड़क और सीवरेज के गंदगी, इस समस्या का जल्द हल होना चाहिए। पिंजौर कालका शहर के व्यापारियों दुकानदारों और लोगों ने यादविन्द्रा गार्डन से लेकर कालका मंदिर तक में सड़क मार्ग पर उड़ रही धूल मिट्टी, सीवरेज और बेसमेंट से निकल रहे पानी और सड़क रिपेयर की मांग उठाई है। रतपुर कलोनी से लेकर धर्मपुर कॉलोनी तक के सड़क