कौंच: पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन का परैथा गांव में बुरा हाल, हर घर तक नल से जल का वादा कागजों तक सीमित #jansamasya
Konch, Jalaun | Oct 28, 2025 प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन का परैथा गांव में बुरा हाल बना हुआ है, वही हर घर तक नल से जल पहुंचाने का वादा कागजों तक सीमित रह गया है, वहीं मंगलवार दोपहर 1 बजे ग्रामीणों ने बताया कि यहां इस योजना के तहत ग्रामीणों के घरों तक पाइपलाइन और टोटियां तो पहुंची, लेकिन जगह-जगह पाइप लाइनों में लीकेज और घरों तक पानी ना पहुंच पाना गंभीर समस्या बनी हुई है।