हिरणपुर: डीएमओ की बड़ी कार्रवाई , पत्थर खदान व क्रशर सील,अवैध खनन को लेकर जल्द होगी कार्रवाई #pakur #hiranpur #कार्रवाई #खनन
जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने प्रतापपुर व गनेशपुर में जाकर खदान व क्रशर का जांच किया , जहां अनियमितता पाए जाने पर तत्काल खदान व क्रशर को सील कर दिया गया। जांच दल में पर्यावरण विभाग दुमका के रवि कुमार , अंचलाधिकारी मनोज कुमार , थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह व खनन निरीक्षक शामिल थे।