मधेपुरा: राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव में छलका युवा गायक का दर्द, जिला प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप
मधेपुरा में शनिवार रात राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव के मंच पर स्थानीय युवा गायक रौशन कुमार फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने जिला प्रशासन और कला संस्कृति विभाग पर उपेक्षा व भेदभाव का आरोप लगाया। रौशन ने कहा कि वे पूरे बिहार में कार्यक्रम करते हैं और जिले के लिए मेडल लाते हैं, लेकिन अपने ही शहर में उन्हें न समय, न सम्मान और न मानदेय मिलता है।