भगवानपुर: लालगंज विधानसभा: रजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के नामांकन के बाद हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर लगा जाम
हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के nh 22 पर लगा भीषण जाम लालगंज विधानसभा से रजत प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के नामांकन के बाद रोड शो करते हुए सराय से लेकर हिमायतपुर तक लगा है भीषण जाम शिवानी शुक्ला को स्वागत को लेकर जगह-जगह लोग फूल माला पहनकर दे रहे हैं समर्थक आशीर्वाद शुक्रवार को देर शाम 6:00 से लगा है जाम