कर्वी: चित्रकूट जनपद के खनिज इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, पीड़ित ने कहा- गाली-गलौज के साथ बेल्ट, डंडे व लातों से पीटा गया
चित्रकूट में खनिज इंस्पेक्टर मिंटू सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं,उन पर एक ट्रक चालक के साथ मारपीट और गाली-गलौज का गंभीर आरोप लगा है,पीड़ित चालक ने कथित तौर पर बुधवार दोपहर 1 बजे बताया कि वह मकर संक्रांति पर घर जा रहा था,तभी बरगढ़ के पास ब्लैक कांच लगी बोलेरो ने उसे रोक लिया। आरोप है कि ,चालक को जबरन ट्रक से उतारकर मोबाइल व नकदी छीनी कर मारापीटा गया।