बयाना: बयाना के सिविल लाइन सेक्टर-2 में नया बोरवेल, वार्ड 3 का जल संकट होगा खत्म
बयाना के सिविल लाइन सेक्टर-2 के निवासियों के लिए राहत की खबर है। पेयजल संकट से जूझ रहे वार्ड संख्या 3 के लोगों को अब स्थायी समाधान मिलने वाता है। जलदाय विभाग ने लगभग 13 लाख रुपए की लागत से एक नया बोरवेल खुदवाकर उसे मुख्य पाइपलाइन से जोड़ने का काम पूरा कर लिया है।