करेड़ा: करेड़ा क्षेत्र के चिताम्बा नागा के बाडिया गांव में पोते ने दादा की कुल्हाड़ी से की निर्मम हत्या
करेड़ा, थाना क्षेत्र के चिताम्बा नागा का बाढ़िया गांव में रविवार देर रात्रि को पोते ने अपने दादा की कुल्हाड़ी से पीट कर निर्माण हत्या कर दी मामले में करेड़ा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर करेड़ा चिकित्सालय लेकर आई जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है