लहार: लहार के काथा गांव में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे दबंगों का तहसीलदार ने रुकवाया कार्य
Lahar, Bhind | Sep 29, 2025 लहार के काथा गांव शासकीय भूमि पर दीवाल खड़ी करके अवैध निर्माण कर रहे दबंग का फरियादी की शिकायत पर आज सोमवार के रोज शाम 5:00 बजे पुलिस बल के साथ तहसीलदार अमित दुबे ने पहुंच कर अब दीवाल को जमींदोज करवाते हुए अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है फरियादी राम अवतार थापक ने मिहोना थाने में शिकायत की थी की नरेश सिंह शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर रहे हैं