गंगापुर: गंगापुर सिटी पंचायत समिति सभागार में आतिशबाजी के विक्रय हेतु चिन्हित स्थलों का अस्थाई आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया
गंगापुर सिटी पंचायत समिति सभागार में आतिशबाजी के विक्रय हेतु 103 चिन्हित स्थलों का अस्थाई आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया, उक्त आवंटन की वीडियो ग्राफी करवाई गई उक्त आवंटन में लॉटरी उनके हाथों से निकलवाई गई, नियमों की अभेलना न करने पर नियम अनुसार कार्रवाई करने की जानकारी दी गई, उक्त आवंटन मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी और तहसीलदार गंगापुर सिटी की उपस्थिति में