सहसवान: सहसवान तहसील क्षेत्र के जामिनी गाँव में बांध कटान रोकने के लिए चल रहा है बांध का मरम्मत कार्य
सहसवान तहसील क्षेत्र के जामिनी गाँव में बाढ़ कटान रोकने के लिये बाढ़ का मरम्मत कार्य किया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि बाढ़ का जलस्तर तो कम हुआ है लेकिन कटान अभी भी जारी हैं। बाढ़ कटान रोकने के लिये पिछले 15 दिन सें बांध पर लगातार किया जा रहा हैं। खागी नगला गाँव में कटान होने कि बजह सें कुछ घर पहले ही गिर चुके हैं।