पटोरी: अरैया गांव में लंबित कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत के अरैया गांव में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस विधानसभा चुनाव के दौरान लंबित मामले में नामजद अभियुक्त अजय राय को गिरफ्तार करने गई थी। इस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक सुधांशु के नेतृत्व में टीम जब आरोपी के घर पहुंची तो अजय राय पुलिस को देखकर भागने लगा।