गिर्वा: उदयपुर के बलीचा में यूडीए कार्रवाई पर सांसद राजकुमार रोत भड़के, बोले- 'यह विकास नहीं, गुंडागर्दी है'
Girwa, Udaipur | Nov 10, 2025 उदयपुर। बलीचा ग्राम पंचायत के बड़ीगढ़ कोटडिया फला में यूडीए द्वारा की गई ध्वस्तीकरण कार्रवाई के विरोध में सोमवार को भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया और यूडीए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने आरोप लगाया कि यूडीए ने बिना किसी पूर्व नोटिस के गरीबों के मकान तोड़ दिए.