आज़मगढ़: एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा, ऑपरेशन कनविवशन अभियान में न्यायालय ने रमाकांत यादव को एक वर्ष के सश्रम कारवास से दंडित किया
थाना फूलपुर में पंजीकृत अपराध जिसमें ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान कार्य सरकार में बाधा डालने व पुलिस बल पर हमलावर होने आरोप में एक आरोपी अभियुक्त को एक वर्ष का श्रम कारावास व 2700 रुपए के अर्थ दंड से माननीय न्यायालय ने दंडित किया है रमाकांत यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी सर्व थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को एमपी एमएलए कोर्ट से सजा सुनाई गई है