छपरा: सारण में आचार संहिता उल्लंघन मामले में तीन शिक्षक निलंबित, प्रत्याशियों के पक्ष में कर रहे थे प्रचार
Chapra, Saran | Oct 28, 2025 सारण जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। आरोप था कि ये शिक्षक इंटरनेट मीडिया और क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न प्रत्याशियों के पक्ष में सक्रिय रूप से प्रचार-प्रसार कर रहे थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कारवाई की गई।