चेवाड़ा: चेवाड़ा ई-कृषि कार्यालय में बीज वितरण में परेशानी, कई किसान निराश लौटे
चेवाड़ा ई-कृषि कार्यालय में बीज वितरण, कई किसान लौटे निराश।चेवाड़ा प्रखंड स्थित ई-कृषि कार्यालय में रविवार की शाम 5 बजे तक रवि फसल के अंतर्गत मसूर एवं चना के बीज का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार, कुछ किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया, जबकि सीमित मात्रा में बीज रहने के कारण कई किसान बिना बीज लिए ही वापस लौट गए। बीज वितरण के दौरान कार्यालय परिसर में किसानों