कोंडागांव: कोण्डागांव में खनिज अधिकारी की छापेमारी से मचा हड़कंप, अवैध रेती, मुरुम व गिट्टी का परिवहन उजागर; 4 वाहन जब्त
कोण्डागांव जिले में अवैध खनन एवं खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में आज खनिज अधिकारी गौतम नेताम के नेतृत्व में रेती, मुरुम एवं गिट्टी के अवैध परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान कुल चार वाहनों को जब्त किया गया है, जिनके विरुद्ध गौण खनिज अधिनियम के तहत विधिसंगत कार्रवाई की जा रही है।