करहल: बरनाहल थाना क्षेत्र के दिव्यांग दंपति के साथ हुई मारपीट की कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय पहुंचकर की शिकायत
बरनाहल थाना क्षेत्र के इकहरा निवासी अनिल कुमार पुत्र वेदराम ने अपनी दिव्यांग पत्नी के साथ एसपी कार्यालय पहुंच शिकायती पत्र देते हुए बताया है। कि वह अपनी पत्नी को ऑटो से लेकर सैफई के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में बस चालक और दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। एसपी से शिकायत की है।