चिरैया: सीमा सुरक्षा के साथ एसएसबी करा रही है निःशुल्क इलेक्ट्रिक हाउस वायरिंग का प्रशिक्षण
71 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन पर सीमा चौकी कोरैया में 20 युवकों के लिए इलेक्ट्रिक हाउस (20 दिवसीय) वायरिंग कोर्स का किया गया कार्यक्रम की शुरुआत।