मुरैना: बामोर तहसील में फैक्ट्री का धुआं बना मुसीबत, कर्मचारी व आमजन परेशान, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
Morena, Morena | Dec 18, 2025 एमपी अजब से गजब है जिसने भी यह कहा है बिल्कुल सही कहा, यहां ना तो इंजीनियर ध्यान देते और ना ही जिम्मेदार अधिकारी, यही वजह है कि शासन के पैसों को कहीं भी इन्वेस्ट कर दिया जाता है। करोड रुपए की लागत से बनाई गई तहसील भवन तहसील में पदस्थ कर्मचारियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है, क्योंकि पास में बनी फैक्ट्री के धुएं से बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है।