मऊरानीपुर: गौशाला होने के बावजूद लुहारी टोल प्लाजा के पास सड़कों पर आवारा गौवंश, राहगीरों के लिए बना खतरा
रविवार की सुबह 9 बजे लुहारी टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवे पर आवारा गौवंशों के झुंड सड़कों पर बैठे नजर आए। इन जानवरों की वजह से हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को बार-बार अपनी रफ्तार पर ब्रेक लगाना पड़ रहा है,जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है।सरकार ने आवारा पशुओं की समस्या को खत्म करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर गौशालाओं का निर्माण कराया है,।