कोईलवर: पूर्व एमएलसी निर्दलीय प्रत्याशी ने 700 गाड़ियों के काफिले के साथ राजापुर से नॉमिनेशन के लिए किया रवाना
बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के कोईलवर प्रखंड स्थित अपने गृह गांव राजापुर से पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन के लिए भव्य अंदाज़ में रवाना हुए। उनके साथ लगभग 700 गाड़ियों का विशाल काफिला शामिल रहा, जिसे देखन के लिए रास्ते भर लोगों की भीड़ उम्र पडी।