धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद: बगुला बस्ती में 42 वर्षीय सेवक कुमार बाउरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata News
धनबाद के बगुला बस्ती में 42 वर्षीय सेवक कुमार बाउरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे से विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। सेवक ओझा-गुनी का काम करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।