बड़गांव: उदयपुर में अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर किया तीखा हमला: 'सरकार बेपरवाह, जनता असहाय'
उदयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को उदयपुर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि भारी बारिश से सड़कें टूट गईं, फसलें बर्बाद हो गईं और किसान संकट में हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह बेपरवाह है। आयड़ नदी पर खर्च हुए 70 करोड़ रुपये पर भी सवाल खड़े किए।