चक्रधरपुर: लांडुपदा के REO सड़क से घाघरा सीमा तक बन रहे 2 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत वाले सड़क में अनियमितता, MLA ने CM को लिखा पत्र
लांडुपदा पंचायत के आरईओ सड़क से घाघरा सीमा तक 2 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से करीब दो किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर पिछले 5 अगस्त 2023 को टेंडर हुआ था। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण एक साल बाद संवेदक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया। सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे ग्रामीणों ने कहा कि कार्य शुरू के साथ ही सड़क निर्माण में अनियमितता देखने को मिल रहा है।