जैसीनगर: भदभदा तिराहे पर सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल, टवेरा ने मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद
जैसीनगर के भदभदा तिराहा पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ था। मंगलवार की सुबह 11 बजे घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें बाइक सवार पति पत्नी को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी थी। जानकारी के अनुसार जैसीनगर के जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ भागीरथ रैकवारअपनी पत्नी सियाबाई के साथ खमरिया जा रहे थे। इसी बीच सिलवानी की ओर से आ रही तेज टवेरा गाड़ी क्रमांक -एमपी -04