जैसीनगर: जैसीनगर के भदभदा तिराहे पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार टवेरा ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल
जैसीनगर इलाके के भदभदा तिराहे पर रविवार सुबह 9 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार टवेरा कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सागर रेफर किया है।