ढीमरखेड़ा: सिलौंड़ी में जल जीवन मिशन का कार्य छह माह से बंद, लोगों में आक्रोश, पीएचआई चुप
सिलौंडी में जल जीवन मिशन का कार्य पिछले पांच से छह महीने से बंद है ठेकदार ने मनमर्जी से संगम कॉलोनी रोड को खोदकर छोड़ दिया है संगम कॉलोनी रोड से लगभग एक दर्जन गांव लोग का आना जाना होता है रोड की बीचों बीच रोड खुदी होने के कारण रोज हादसे हो रहे है ग्राम के कुछ लोग रोड पर गिरने कसे घायल भी हो चुके हैं कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी पीएचआई चुप्पी साधे है