भीलवाड़ा: विहिप भीलवाड़ा महानगर की आगामी कार्यक्रमों को लेकर बलराम व्यायाम शाला पर बैठक आयोजित हुई
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भीलवाड़ा महानगर की आगामी कार्यक्रम को लेकर बड़ी बैठक बलराम व्यायाम शाला पर संपन्न हुई... बैठक मे आगामी माह मे आयोजित होने वाले हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर और संस्कार सप्ताह के निमित रन फॉर हेल्थ व कब्बडी प्रतियोगिता के लिए विस्तृत चर्चा हुई।