कैराना: कैराना स्थित एसीजेएम कोर्ट ने पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में एक दोषी को सुनाई सजा
Kairana, Shamli | Oct 14, 2025 वर्ष 2014 में झिंझाना थाने पर शाहनवाज निवासी मोहल्ला कुरैशियान थाना गंगोह जनपद सहारनपुर के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने विवेचना करने के पश्चात आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित कर दिया था। मंगलवार शाम लगभग सात बजे पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में एसीजेएम कोर्ट ने फैसला सुनाया है।