दतिया कलेक्टर स्वप्लेन वानखेड़े ने अंगूठी पहलकर अस्पताल परिसर में अनुपयोगी पड़ी एंबुलेंस को रैन बसेरा में परिवर्तित कर फीता काटकर शुभारंभ किया है । इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि इसी तरह की दो-तीन उन एंबुलेंस जो खराब पड़ी है उन्हें भी भी आगे चलकर दिन बसेरा में परिवर्तित किया जाएगा । इससे मरीजों को ठंडी में रात की समय रुकने में सहायता मिलेगी ।