हजारीबाग:विनोबा भावे विश्वविद्यालय का 29वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव “झूमर-2025” सोमवार को भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। कुलपति प्रो. चंद्र भूषण शर्मा ने अन्नदा और केबी महिला महाविद्यालय से शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई। करीब 26 इकाइयों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से परिसर उत्सवमय रहा।