चौरीचौरा: मजाक में दलित युवक को पीटने के मामले में आठ लोगों पर दर्ज हुआ केस
चौरीचौरा क्षेत्र के बिलारी मठिया निवासी रवि पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट करने व जातिसूचक शब्दों से गाली देने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह रविवार की शाम को फुलवरिया चौराहे पर सब्जी लेने गया था। वहीं पर बघाड़ खजुहा निवासी मोनू चौधरी था। परिचित होने की वजह से हंसी मजाक होने लगा। उसके बाद वह जातिसूचक गाली देकर भगाया। वह घर आ गया।