करेरा: अशोक होटल तिराहे पर बछिया के साथ क्रूरता, प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ी, मामला दर्ज
करैरा-दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक होटल तिराहे पर श्री राधे बिहार अमर कालोनी में सड़क के पास बैठी बछिया के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने पहले पैर बांधकर गलत कृत्य किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी इसकी सूचना गौसेवक कल्लू तिवारी को लगी तो तुरंत ही घटना स्थल पहुंचे और गाय के पैर छोडे और लकड़ी निकाली उसके बाद दिनारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई