टीकमगढ़: टीकमगढ़ में इंदौर टीम ने नूरमोहम्मद टूर्नामेंट जीता, नाइजीरियाई खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन
टीकमगढ़ की नजर बाग मैदान में नूर मोहम्मद स्मृति अंतर राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट जारी है। गुरुवार को टूर्नामेंट में तीन मैच खेले गए जिसमें इंदौर की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट से जीतहासिल की। इन माचो में नाइजीरिया के खिलाड़ी भी आकर्षण का केंद्ररहे का।