घुमारवीं: घुमारवीं के पास नैन गाँव में बना डंगा पहली बारिश में ढह गया, भाजपा ने उठाए सवाल
घुमारवीं से त्यून–खास, हरलोग मार्ग पर स्थित नैन गाँव में बरसात से पहले बनाया गया डंगा पहली ही बारिश में ढह गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसकी अब तक कोई जांच नहीं हुई है।