पाकुड़: अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर उपायुक्त ने काशीला चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण <nis:link nis:type=tag nis:id=pakur nis:value=pakur nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=dc nis:value=dc nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=survey nis:value=survey nis:enabled=true nis:link/>
उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को सुबह 11 बजे पाकुड़ प्रखंड स्थित काशीला चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बड़े वाहनों की सावधानीपूर्वक जांच अवश्य करें तथा बिना वैध माइनिंग चालान के किसी भी वाहन को जाने न दें।