तानसेन: ग्वालियर के गेम जोन में खेलने को लेकर युवकों में भिड़ंत, रॉड से हमला, वीडियो आया सामने
Tansen, Gwalior | Oct 16, 2025 ग्वालियर के गेम जोन में भिड़े युवक, रॉड से हमला:खेलने को लेकर हुआ था विवाद, वीडियो आया सामने ग्वालियर में सिटी सेंटर के फनडून कैफे (गेम जोन) में युवकों के बीच गेम खेलने को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी और गाली-गलौज के बाद मामला मारपीट में बदल गया। दोनों गुटों के युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए।